नर्मदेश्वर शिवलिंग माँ नर्मदा के तल से प्राप्त होते है| जिन्हें हम नर्मदेश्वर शिवलिग कहते नर्मदेश्वर शिवलिंग स्वयं सिद्ध होते है| जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता नही होती | इस शिवलिंग को घर में स्थापित कर सकते है| यह शिवलिंग साक्षात् भोलानाथ का स्वरूप होते है| और शारीरिक कष्टों से छुटकारा दिलाने के साथ ही मानसिक शांति प्रदान करने में भी नर्मदेश्वर शिवलिंग विशेष लाभदायक है।
Reviews
There are no reviews yet.